ads

Tuesday, July 19, 2022

reet exam 2022 update : रीट के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार ने उठाए यह कदम


https://www.jobmamu.com/2022/07/reet-exam-2022-update.html
रीट के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार ने उठाए यह कदम 

रीट के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार ने उठाए यह कदम 

                                                      www.jobmamu.com

 साल 2021 में आयोजित रीट परीक्षा पेपर लीक होने के कारण सदियों तक जानी जाएगी| यह परीक्षा एक उत्सव के रूप में आयोजित कराया गया था| लेकिन paper-2 का पेपर लीक होने के कारण शिक्षा विभाग के लिए श्रम का कारण हो गया|

पिछली सभी कमियों को दूर करते हुए 2022 में 46500पदों पर आयोजित होने जा रहे इस बार परीक्षा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ने की बात कही जा रही है| परीक्षा में लगभग 5 दिन और बचे हैं इस कारण परीक्षा विभाग पूरी पारदर्शिता से परीक्षा कराएगा|

 परीक्षा केंद्र

 राजस्थान के सभी जिलों में रीट परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र जयपुर में बनाए गए हैं जहां पर 219 परीक्षा केंद्र है इस बार परीक्षा में 1566992 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है इनमें से 1365831 विद्यार्थी राजस्थान के मूल निवासी है और 201161 विद्यार्थी अन्य राज्यों से हैं जयपुर में लगभग साढे 300000 …

 रीट परीक्षा अभ्यार्थी यह जरूर पढ़े

 छोटी-छोटी गलतियों के कारण आप परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं इसलिए आप इसे ध्यान पूर्वक पढे

 विद्यार्थी ध्यान दें एडमिट कार्ड आने के बाद उस पर लिखी सभी नियम शर्तों को अच्छी तरह ध्यानपूर्वक पढ़ें वह उस में दी गई आईडी में फोटो अन्य प्रकार के सभी दस्तावेज को अच्छी तरह परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले जांच लें और फिर लेकर जाए 

एडमिट कार्ड कब आएगा

  1.  सूत्रों के मुताबिक आज शाम 5:00 बजे तक एडमिट कार्ड आ सकता है
  2. रीत 2022 एडमिट कार्ड ऐसी डाउनलोड करें
  3.  सबसे पहले रीट की अधिकारी  वेबसाइट पर जाए
  4. वहां होम पेज पर रीट 2022 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
  5.  इसके बाद वह अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें 
  6. सम्मिट करके एडमिट कार्ड स्क्रीन पेज पर दिखाई देगा
  7.  एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर ले
  8.  एग्जाम सेंटर पर जाने के लिए एडमिट कार्ड की एक कॉपी प्रिंट कर ले

परीक्षा केंद्र प्रवेश

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2022 के अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र मैं परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा| अजमेर स्थित रीट परीक्षा की नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के अधिकारी सूत्रों के अनुसार आगामी 23 एवं 24 जुलाई को राज्य के समस्त जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रातः कालीन पारी में प्रातः 9:00 बजे तथा दोपहर की पारी के लिए 2:00 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा हालांकि अभ्यार्थी को सलाह दी गई है कि वह परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पूर्व जांच के लिए पहुंच जाना चाहिए ताकि विद्यार्थी को केंद्र में प्रवेश में सुविधा रहे सके

पारियों 

 बताया जा रहा है कि रीट परीक्षा दोनों दिन दो पारियों में प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तथा दोपहर बाद 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित होगी सूत्रों ने बताया कि पहले दिन 23 जुलाई को पहली पारी में प्रथम स्तर की तथा दूसरी पारी एवं अगले दिन भी दोनों पारियों में द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी

 परिवहन व्यवस्था

 राजस्थान सरकार ने रीट परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विशेष परिवहन व्यवस्था की है मुख्य सचिव उषा शर्मा ने संबंधित विभागों के कर्मचारियों को निर्देश दिया है

रीट परीक्षार्थियों के लिए 23 और 24 जुलाई तथा इसे 2 दिन पूर्व और 2 दिन पश्चात कुल 6 दिन तक न्यू सुलट परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी

No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

india post GDS Vacancy 2024: इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

1. India Post GDS Vacancy 2024  2. India Post GDS Vacancy 2024  fees? 3. How to apply India Post GDS Vacancy 202...